गोरखपुर शहर का स्वरूप बदलता देखकर हर गोरखपुरवासी को सुखद अनुभूति होती। किंतु इसके विपरीत हर रोज कानों में गूंजती एम्बुलेंस की सायरन एक अजीब सी हलचल पैदा कर देती। हां सही सोचा आपने सड़क दुर्घटना। जो इतनी भयावह होती कि थोड़ी देर के लिए उनके सगे संबंधी बिलकुल चेतना शून्य हो जाते।
इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए कोड्स-जेस्चर नें डिजिटल रक्तदाता के नाम से ऐसा निःशुल्क पोर्टल बनाया है, जहां रक्तदाता अपने आपको नाम, नंबर, ब्लडग्रुप और पता भरकर आसानी से रजिस्टर करेगा।
जिससे अगर किसी को तत्काल खून की जरूरत हो तो वह अपने निकटतम स्थान को मद्देनजर रखते हुए समान ब्लड ग्रुप का रक्तदाता आसानी से ढूंढ सके। डिजिटल रक्तदाता के माध्यम से रक्तदाता और रक्तपाने वाला आसानी से एक दूसरे के संपर्क में आ जाएंगे। इस छोटी सी मुहिम से न जाने कितनों की ज़िंदगी बच जाएगी।